यदि कोई कहे कि Parts of Speech के ज्ञान के बिना ही English भाषा की अच्छी जानकारी संभव है तो यह हास्यास्पद है.

अंग्रेजी में Parts of Speech यानि शब्द-भेद (प्रयोग के अनुसार) ये हैं:

भाषा को अच्छी तरह समझने, लिखने व बोलने के लिए Parts of Speech सबसे पहला वो chapter है जिसकी जानकारी अच्छे तरीके से होनी चाहिए.

तो आइये दोस्तों सीखते हैं कुछ Parts of Speech के बारे में 

उदहारण के लिए एक वाक्य लेते हैं:

Ah! we had not expected this muddy situation would exhaust us so badly and we never thought it would last for the full month.

इनमे underlined शब्दों के part of speech का निर्धारण करना है. साथ ही साथ कारण भी बताना है

Answers  के लिए आने वाले पृष्ठों को देखें 

ये Interjection है क्योंकि ये पश्चाताप (Regret) या विस्मय (surprise) को चित्रित करता है.

Ah!

ये Verb है क्योंकि ये एक कार्य का होना (work being done/ action) दिखाता है

Expected

ये Adjective है क्योंकि ये एक संज्ञा का वर्णन (describe) करता है 

Muddy

ये noun है क्योंकि एक अवस्था (state ) को नाम देता है

Situation

ये adverb है क्योंकि ये एक क्रिया (exhaust) का वर्णन करता है

Badly

ये एक pronoun है क्योंकि इसे एक संज्ञा (situation) के बदले में प्रयोग किया गया है

It

ये एक verb है क्योंकि ये एक कार्य/ अवस्था को दर्शाता है. यहाँ ध्यान देने योग्य बात ये है कि इसे adjective की तरह प्रयोग नहीं किया  गया है. इसे 'अंतिम' अर्थ में नहीं बल्कि 'टिकने' के अर्थ में प्रयोग किया गया है

Last

ये एक adjective है क्योंकि एक noun यानि ‘month’  का वर्णन करता है

Full

विस्तार से Parts of Speech के बारे में पढ़ने के लिए ‘Read more’ link को क्लिक करें: