Creative Writing Prompts

for

kids

 Creative Writing Prompts आप के बच्चे की कल्पना- शक्ति  (imagination) को कई गुना बढ़ा सकते हैं

एक बच्चे से कहानी लिखने के लिए कहें. शायद वो शुरुआत ही नहीं कर पाए. पर आप उसे एक पंक्ति बता देतें हैं तो उसकी कल्पनाशीलता स्वयं आगे बढ़ने लगती है.

जैसे एक engine start करने के लिए बैटरी की आवश्यकता होती है उसी तरह writing prompts भी सोचने तथा कल्पना की प्रक्रिया को आरम्भ करने के औजार (tools) हैं.

Creative writing prompts एक वाक्य या paragraph हो सकते हैं.  जैसे: बच्चे को इस वाक्य से एक कहानी लिखने के लिए कहिये: “गाड़ी से उतर कर उस आदमी ने खोमचे वाले को डांटना शुरू कर दिया."

 इसके फायदे: - बच्चे के सोचने की क्षमता बढ़ना   - ध्यान केंद्रित करने में सुधार - लेखन में सुधार से grades अच्छा होना - लेखन का रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में काम आना - जीविका का साधन

अगले Pages पर creative writing prompts के कुछ उदहारण दिए गए हैं. बच्चे इन prompts से अभ्यास कर सकते हैं.

1. Which poem do you like most and why? 2. Why do you think yours is the best class in the school?

3. How do trees help human beings? 4. What things in your surroundings make you feel good? Write a sentence on each of them.

यदि आपको 100 से ज्यादा ऐसे Creative Writing Prompts चाहिए तो नीचे दिए गए Read more बटन को click करें