एक ज़रूरी चीज़ जो हर व्यक्ति को जीवन में सीखनी चाहिए ...
मैंने एक दफ्तर में एक बुज़ुर्ग को लोगों के सामने गिड़गिड़ाते हुए देखा. वे विनती कर रहे थे कि कोई उनकी दरख्वास्त लिख दे पर उस busy office में किसी के पास इतना समय नहीं था कि उनकी चिट्ठी लिख दे. काश अपनी शिक्षा के दौरान उन्होंने letter writing (पत्र-लेखन) ढंग से सीखा होता !
अपने primary और high स्कूल की शिक्षा के दौरान हम कई ऐसी चीज़ें सीखते हैं जो हमेशा हमारे काम आती हैं. अंग्रेजी में formal letter writing ऐसा ही एक हुनर है जिसकी ज़रुरत हमे जीवन पर्यन्त पड़ती है.
तो दोस्तों, आइये कुछ जानते और सीखते हैं formal letter writing के बारे में
Formal letter writing में हमेशा एक format में लिखना अच्छा होता है.# format के सहारे पत्र को जल्द तथा आसानी से लिखा जा सकता है. # अच्छे format में लिखा गया पत्र देखने में आकर्षक होता है. # पत्र पढ़ने वाले को आवश्यक तथ्यों को ढूंढना नहीं पड़ता. वो आसानी से दिख जाते हैं.
1. Write a formal letter to the editor of a local daily regarding the garbage problem in your locality. 2. Write a letter to the principal of your school requesting for a sick leave of two days.3. Write a letter to the municipality requesting to take preventive measures against the spread of dengue in your locality.
English में कुछ औपचारिक पत्रों के उदहारण :
Return Address (Your own address)Date (Date on which you are writing)Recipient’s addressSalutation (e.g. Dear Mr. Steve or Dear Sir or Dear Miss Roshni)Subject PurposeWhat do you have to sayWhat is your requestClosing sentence with gratitudeSignatureName, Place
एक example formal letter format
जब भी फॉर्मल लेटर राइटिंग सीखें या सिखाएं तो याद रखें कि इस विद्या की जीवन में आवश्यकता पड़ने वाली है. अतः इसकी खूब practice करें.